मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद
रामगढ़,अलवर
रामगढ़- अलवर मौका देखकर महंगी मोटरसाइकिल को चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को स्थानीय थाना पुलिस ने टीम गठित कर गिरफ्तार किया है। सीईओ दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी शिव लाल बेरवा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। दीपक शर्मा के अनुसार दिनांक 15 अगस्त को प्रार्थी दीपक कुमार पुत्र सुरेश चंद जाति जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी दिनांक 15 अगस्त को सुबह प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल को बस स्टैंड रामगढ़ के पर खड़ी कर चला गया कुछ समय पश्चात वापस आया तो उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी काफी देर तलाश करने के बाद जब मोटरसाइकिल का कोई अता-पता नहीं हुआ तो प्रार्थी ने स्थानीय थाना रामगढ़ में पेश होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 17 अगस्त को आरोपी सोहेल पुत्र पाला खान जाति में उम्र 19 साल,कृष्ण पुत्र लखन उम्र 19 साल , विजय सिंह पुत्र गुरमीत सिंह जाति राय सिख व तोताराम पुत्र रेवती लाल उम्र 20 साल निवासी थाना सीकरी जिला भरतपुर को गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
वारदात का तरीका गिरफ्तार:- चारों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम तीन या चार व्यक्ति कस्बे में जाकर सुनी खड़ी मोटरसाइकिल को देखते हैं । हमारी टीम का एक आदमी मोटरसाइकिल के पास जाकर मास्टर चाबी से लॉक तोड़ता है एवं दूसरा आदमी उसको चोरी कर ले जाता है। आरोपियों ने अलवर मथुरा उत्तर प्रदेश से करीब 8 से 10 मोटरसाइकिल की छोरी वह उन्हें बेचने की वारदात को स्वीकार भी किया है।
- संवाददाता अमित भारद्वाज कि रिपोर्ट