कोरोना महामारी को लेकर सकट के लिए अच्छी खबर, पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आए 44 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

Aug 19, 2020 - 01:59
 0
कोरोना महामारी को लेकर सकट के लिए अच्छी खबर, पॉजिटिव मरीजो के संपर्क में आए 44 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

राजगढ़,अलवर 
सकट (18, अगस्त) सकट गांव के लोगों के लिए सोमवार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर अच्छी खबर आई है। यहां सकट कस्बे की सीएससी में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले सभी 44 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । सकट सीएससी के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 12 अगस्त को सकट सीएससी में एक साथ  13 लोग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। जिसमें 10 लोग सकट गांव के व दो लोग नाथलवाड़ा व एक विधोता गांव से था। डॉ मीणा ने बताया कि इन सभी 13 कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले इनके परिवार के 41 लोगों सहित 3 सकट गांव के दुकानदारों के कोरोना जांच के  सैंपल मेडिकल टीम द्वारा 14 अगस्त को लिए गए थे ।जिसकी जांच रिपोर्ट 17 अगस्त सोमवार को नेगेटिव आई है।

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow