रामपुरिया में हुआ निशुल्क साइकल वितरण समारोह आयोजित
आमेसर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी) भीलवाड़ा जिले की करेड़ा तहसील के रामपुरिया गांव में राज्य सरकार द्वारा छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष धनराज चणिया ने की समारोह की अध्यक्षता करते हुए चनिया ने कहा की बालिका शिक्षा की की महतीआवश्यकता है बच्चियों को पढ़ाने से अनेक पीढीयों को लाभ मिलता है इसलिए अधिक से अधिक छात्राओं को पढ़ाना चाहिए ।बच्चियां बडी़ होने पर दो परिवारों की जिम्मेदारी निर्वहन करती है। कुल अठाइस छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया है। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के पीईओ संपत लाल खटीक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारेली, प्रधानाध्यापक आजाद मोहम्मद रंगरेज रा. मा. वि. रामपुरिया, पंचायत समिति सदस्य गोपाल सालवी, वार्ड पंच लक्ष्मी देवी, समाजसेवी प्रकाश नगाड़ा, गिरधारी लाल कतिरिया, कमल किशोर मुकेश, चणिया, विद्यालय स्टाफ सोहन लाल मीणा, मानवेंद्र गोधरा, बलराम मीणा एलडीसी भैरू लाल भील सहित अनेक गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।