नौगांवा के गौरव ने बढाया राजस्थान का गौरव, चंडीगढ़ में आयोजित टफमैन दौड़ प्रतियोगिता मे मिला कांस्य पदक
नौगांवा (रामगढ,अलवर,राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) अलवर जिले के नौगांवा कस्बे के गौरव चौधरी ने टफमैन की तरफ चंडीगढ़ में आयोजित में तीसरा स्थान प्राप्त कर काँस्य पदक जीता।उन्होंने यह पदक जीतकर गाँव और शहर नाम रोशन किया । गौरव ने अपने नाम का महत्व साबित करते हुए राजस्थान का गौरव बढ़ाया हैं। गौरव चौधरी ने बताया कि 14 मार्च को टफमैन की तरफ से चंडीगढ़ के ताउ देवी लाल जाट स्टेडियम में विश्वस्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
गौरव चौधरी 100 किमी की दौड़ को 10 घण्टे में पूरा कर तीसरे स्थान पर रहे । उन्हें काँस्य पदक से सम्मानित किया गया हैं। इससे पूर्व भी कई दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेकर विभिन्न पदक जीत चुके हैं।कस्बे में पहुंचने पर ग्रामवासियों की तरफ से उन्हें बधाई दी गई तथा साफा व फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। रामगढ के भरत गुर्जर द्वारा 31000 रुपये की माला पहनकर उन्हें सममानित किया गया।उनकी इस उपलब्धी पर उनके दोस्तों के द्वारा पूरे गाँव से विजय रैली निकाली गई। सम्मान के दौरान विशाल कपूर, मोनू चौधरी, सुशील गुर्जर ,भरत गुर्जर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।