परमात्मा भी उनका फैन होता है क्योंकि हर रक्तदाता सुपरमैन होता है- हेमन्त कुमार
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) रविवार को कस्बे के द्वारिकाधीश गली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज और युवा अग्रवाल कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कोविड़ 19 के नियमो का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिस में युवाओ ने बढं चढ़ कर रक्तदान किया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार थे,अध्यक्षता चन्द्रभान बंसल ने की। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अशोक कुमार शाह,,अग्रवाल समाज के जिला अध्यक्ष अनुराग राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय सिंघल और कैलाश चंद मित्तल प्रदेश महामंत्री नीरज जिला महामंत्रीि लक्ष्मीचंद अग्रवाल और जिला युवा अध्यक्ष विपेन्द्र बंसल थे। सर्व प्रथम महाराजा अग्रसेन की तस्वीर पर अतिथियों ने माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिसदौरान छोटे -छोटे बच्चों द्वारा सामूहिक गीत,सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि एसडीएम हेमन्त कुमार ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग से समाज सेवा के ऐसे कार्य बढ़-चढ़कर करने का आवाह्न किया।उन्होने कहा कि परमात्मा भी उनका फैन होता है ,क्योंकि हर रक्तदाता सुपरमैन होता है।रक्तदान से एक ही व्यक्ति नहीं बल्कि सैकड़ों व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा कि ऐसे आयोजन समय -समय पर हर समाज को करते रहने चाहिए। रक्तदान शिविर हर समाज के लिए प्रेरणादाई और सराहनीय कार्य है जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।इस मौके पर समाज के अध्यक्ष श्याम स्वरूप गुप्ता एवं युवा मंडल अध्यक्ष राहुल बजाज ने अतिथियों का दुपप्टा एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।इस मौके पर अमरनाथ गुप्ता,अमित जैन ,दिनेश सर्राफ ,नीरज जैन, मनोज जैन ,रिंकू जैन ,लक्ष्मण लोहिया, सौरभ जैन, राजनाथ गुप्ता ,हेमेंद्र गोयल ,गट्टू सहित बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र पीटीआई ने किया।