अलवर जिले के नारायणी माता मंदिर से कावड लेकर आए हीरामल भक्तों का बाघोली गांव में हुआ जगह-जगह स्वागत
डीजे के साथ नाचते गाते भगत मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद पहुंचे हीरामल मंदिर, कल चढ़ायेंगे कावड
बाघोली (झुन्झुनू, राजस्थान/ राकेश कुमार सैनी) गांव के हीरामल मंदिर में गुरुवार को अलवर जिले के नारायणी माता मंदिर से कावड लेकर आए हीरामल भक्तों का बाघोली सीमा पर रामनगर के पास हीरामल महाराज के गुरु जी सांवलराम गुर्जर, सेवा पति फूल चंद गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों भक्तों ने कांवड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। सीमा पर डीजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों होते हुए नदी बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने फल खिलाकर, गोपीनाथ मंदिर में पुजारी राजेंद्र प्रसाद ने पूजा अर्चना करवाई। जगदीश प्रसाद सैनी ने कांवड़ियों को फल फ्रूट का जूस पिलाया। उसके बाद देवनारायण मंदिर में भोफा गोरु राम गुर्जर द्वारा स्वागत किया गया। गांव के शीतला माता मंदिर, सैनी मार्केट, खेल मैदान होते हुए हीरामल मंदिर पहुंचे।
रास्ते में ग्रामीणों में कांवड़ियों के जत्थे का जगह-जगह स्वागत किया गया। मुकेश गुर्जर ने बताया कि नारायणी माता से कांवड़ लेकर दर्जनों हीरामल भक्तों का जत्था चलकर तीन दिन से बाघोली हीरामल मंदिर पर पहुंचा। हीरामल मंदिर पर बहनों ने भी कांवड़ियों के तिलक निकाल कर स्वागत किया। रात्रि में अलवर बानसूर की पार्टी के कलाकारों द्वारा जागरण हुआ। शुक्रवार सुबह हीरामल मंदिर में शंकर भगवान के लाई गई कांवड़ों का सुबह 8:15 बजे जलाभिषेक किया जावेगा। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें आसपास के गांवों के श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। कांवड़ लाने वाले जत्थे में दुलीचंद गुर्जर, हेतराम गुर्जर, मुनेश गुर्जर, लालचंद, सचिन, मुनेश सेकंड, लीलाधर सैनी ,जगदीश, प्रहलाद सैनी, मुकेश गुर्जर, विकास सैनी मुकेश सैनी आदि शामिल थे। इस दौरान दौलत राम गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर रामनगर, बचना राम, नेकी राम, शिबू दयाल, मंगल चंद, बनवारी लाल, प्रभात राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।