नगर परिषद द्वारा सड़कों पर फैलाया जा रहा है कचरा,उपनगर पुर से बिना ढके ले जाए जा रहा है कचरा
भीलवाड़ा : (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) उपनगर पुर जहां नगर परिषद का सामान्य कार्य नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखने का है वही नगर परिषद द्वारा ही सड़कों पर कचरा या फैलाया जा रहा है पुर से नगर परिषद एकत्रित हुए कचरे को रोजाना डंपर द्वारा भीलवाड़ा ले जाया जा रहा है जो डंपर को खुले में ले जाया जाता है जिससे डंपर से आधा कचरा रोड पर ही गिरता जाता है जिससे और सड़कों पर गंदगी फैलाई जा रही हैं तथा इससे लोगों में बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी रहती हैं क्योंकि गंदगी से भरा कचरा खुले में सड़कों पर गिरने से बीमारियां फैल सकती हैं अतः जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन है कि इस ओर ध्यान दिया जा कर स्वच्छ भारत स्वस्थ अभियान के विपरीत नगर परिषद द्वारा गंदगी फैलाओ अभियान चलाया जा रहा है इसको उचित कदम उठा कर रोका जाना चाहिए उक्त मांग संबंधित अधिकारियों को पुर के सामाजिक कार्यकर्ता रतनलाल आचार्य ने व्हाट्सएप द्वारा उक्त वीडियो भेज कर की है और उचित कार्रवाई के लिए भी कहा गया