बुगाला में पशुओं में मुंह पका व खुरपका रोग से सैंकड़ो पशुओं की मौत
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) समीपवर्ती गांव बुगाला में इन दिनों पशुओं में आ रहे मुंह पका व खुरपका रोग फैलने से सैंकड़ों पशुओं की मौत हो गई।किसान नेता सुभाष बुगालिया ने बताया कि मोहनलाल की सर्वाधिक 25 बकरियां, मूलाराम मेघवाल की 6 रामनिवास पुत्र ओंकारमल की दो बकरी व एक कटड़ा, बिहारीलाल व विजयसिंह की एक-एक भैंस, राजवीर पुत्र सुभाष की एक गाय, मनोज की 5 खेमचंद की 8 बकरी व रिसाल राइका की एक भैंस,एक पाडी व 5 भेड़ बकरियां, गोकुल राइका, रामसिंह राइका बचना राइका की 18 भेड़ बकरियां, राजवीर पुत्र बीरबल राम की 2 गाय 2 भेड़ व एक बकरा, राजेंद्र पुत्र बीरबल की एक बकरी,रामनिवास पुत्र शुभकरण की एक बकरी के अलावा अनेक किसानों के पशु मौत के मुंह मे समा गए।
बुगालिया ने बताया पशुपालन विभाग की लापरवाही के कारण यह नुकसान हुआ है। विभाग को पता चलते ही टीकाकरण कर दिया होता तो पशु नहीं मरते।इन्होंने चेताया है कि रविवार तक कोई टीम नहीं आई तो एक दिसम्बर को गांव के पशु अस्पताल को ताला लगा दिया जाएगा।पीड़ितों को मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की है।
रामेश्वर लाल सीगड़ (जोन डायरेक्टर पशुपालन विभाग) का कहना है- इस बारे में हमें अभी तक कोई जानकारी नही मिली।आज पता चला है कल ही टीम भेज दी जाएगी।