सालवाडी मे कृषि विभाग ने संबंधित विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) सालवाडी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर के दौरान कृषि विभाग खेड़ली के अधिकारियों द्वारा किसानों को कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी करवाई गई शिविर के दौरान किसानों द्वारा लाई गई मृदा के नमूनों का संग्रहण किया गया जिसके बाद कृषकों को मृदा परीक्षण के बाद प्राप्त मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण किया गया तथा साथ ही कार्ड की उपयोगिताओं के बारे में जानकारी दी गई। वही सहायक कृषि अधिकारी डॉ नरेश पाराशर ने बताया कि शिविर के दौरान कृषि विभाग की योजनाओं के तहत 90% सब्सिडी पर ग्राम सालबाडी के एक कृषक को कठूमर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा द्वारा सम्मानित करते हुए एक बैटरी द्वारा चलने वाली स्प्रे मशीन भेंट की गई। इस दौरान 65 मिरदा नमूनों का संग्रहण किया गया तथा 28 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण कृषको को किया गया। इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक सालबाडी माया चौधरी कृषि पर्यवेक्षक डौरोली पुष्पेंद्र कुमार मौजूद रहे।