बिजनौर में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थानी खिलाड़ियों का नेशनल में हुआ चयन

Dec 2, 2021 - 17:57
 0
बिजनौर में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थानी खिलाड़ियों का नेशनल में हुआ चयन

चंवरा  (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) शहीद भगतसिंह स्पोर्ट्स ग्रुप 01 द्वारा राष्ट्रीय स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड एडवेंचर कैंप ग्राम तीगरी मनकावाला, बिजनौर शहर, उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में राजस्थानी खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम एवं नेशनल खेलों में हुआ चयन।
कोच आदेश कुमार व योगेश कुमार सैनी नेवरी के नेतृत्व में गयी कबड्डी, बाॅलीबाॅल और एथलीट की राजस्थान टीम एवं देशभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
कोच योगेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम के खिलाड़ी जितेन्द्र कुमार जयपुर का नेशनल टीम के लिए चुना गया एवं बाॅलीबाॅल मैच में प्रथम रही टीम के खिलाड़ी सुनील कुमार व नीरज कुमार झुंझुनूं का भी नेशनल टीम में चयन हुआ है तथा एथलीट में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान राकेश सोहू झुंझुनूं का रहा एवं द्वितीय स्थान पर विशाल भार्गव जयपुर व सचिन सैनी झुंझुनूं रहें हैं।200 मीटर दौड़ में हिमांशु प्रजापत जयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,3000 मीटर रेस में प्रथम स्थान विनायक सिंह जयपुर व मोहन लाल झुंझुनूं  का रहा तथा 5000 मीटर दौड़ में विजय टांक जयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।उक्त सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए किया गया है। नेशनल खेल प्रतियोगिताओं के स्थान व तिथि की सूचना बाद में दी जावेगी।
गत रविवार को समापन समारोह में विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहयोगी कार्यकर्ता हर्षित राजपूत,देव कुमार, सचिन खांडव, रिषिपाल, कोच बिट्टू पाल आदि को सोशल एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर 2021के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य कोच सुमित तोमर ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को तराशकर ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कराना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत के प्रतिष्ठित युवा समाज सेवी अमन कुमार,रविप्रकाश और विक्की चौधरी थे। राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने व नेशनल स्तर पर चयन होने पर क्षेत्र के अनेक ग्रामीणों ने इन खिलाड़ियों को बधाइयां दी है।                             

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है