जूड़ो प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा ने रजत पदक जीता, ग्रामीणों ने किया सम्मान
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) 65 वीं राज्य स्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता में खैरथल के निकटवर्ती मुंडावर उपखंड के ग्राम पेहल निवासी प्रतिज्ञा सिंह चौहान पुत्री सत्यपाल सिंह चौहान ने रजत पदक प्राप्त कर राजस्थान में अपने गांव का नाम रोशन किया है। प्रतिज्ञा सिंह के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने साफा बांधकर एवं डी जे बजा कर फूल मालाओं के साथ गांव में विजय जुलूस निकाला गया। प्रतिज्ञा सिंह अलवर के स्टेप बाय स्टेप स्कूल की छात्रा है। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच हरिओम सैनी को देती है। छात्रा के सम्मान समारोह के अवसर पर सरपंच आशा मुकेश चौधरी, एम पी एस धर्म सिंह चौधरी, प्रधानाचार्य शेर सिंह चौहान, मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी टीम के अलवर प्रभारी तपन कौशिक, मोनू जोशी, मुकेश सिंह, महेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता ब्यावर अजमेर में सम्पन्न हुई थी।