महमियां ने अपनी माता की पुण्य स्मृति में गौमाता को खिलाया सवामण मीठा दलिया
श्री गोपाल गौशाला ने गौसेवा में गौभक्तो के लिए शुभारंभ किया सवामण मीठा दलिया
झुंझुनू (राजस्थान) स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में स्व.श्री मनोहर लाल महमियां की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती ललिता देवी जी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र उमाशंकर महमियां ने शुक्रवार अमावस्या पर गौ माता को सवामण मीठा दलिया का भोग लगाकर गौवंश को तृप्त किया।
महमियां ने बताया कलयुग में गौ माता की सेवा ही स्वयं परमात्मा की सेवा है तथा उनको लगाया गया भोग स्वयं अपने पूर्वजों एवं पितरों को मिलता हैं इसी भावना के साथ श्री गोपाल गौशाला ने जो उक्त गौ सेवा शुरु की है इसका पहला भोग उन्होने अपनी माता की पुण्य स्मृति में लगाकर शुभारंभ किया है, उन्होने इस नेक गौ सेवा के लिए श्री गोपाल गौशाला कार्यकारिणी का आभार भी प्रकट किया।
जानकारी देते हुए श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल ने बताया कि प्रति दिवस होने वाली उपरोक्त सवामण मीठा दलिया गौ सेवा के लिए कोई भी गौभक्त अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ आदि विशेष अवसरों पर रुपये दो हजार पांच सौ सहयोग राशि देकर गौ सेवा कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। विदित है कि सवा मन मीठा दलिया की गोवंश को दिए जाने वाली अनूठी गौ सेवा अनुकरणीय भी है।
जानकारी देते हुए पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला में गौ भक्त प्रतिदिन गौ सेवा में बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे है।
इस अवसर पर गौशाला के मंत्री नेमी अग्रवाल, चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, अशोक तुलस्यान, श्रवण रिंगसिया, माधव तुलस्यान, कृष्णकांत जालान, महेश केडिया, सन्तकुमार तुलस्यान, चिंटू नारनोली, पवन पुजारी, श्याम सुंदर तुलस्यान आदि गौभक्त उपस्थित थे जिन्होन गौ सेवा की।
अब सवामण मीठा दलिया गौ माता को खिलाओ, और गोवंश को तृप्त कर भरपूर आशीष पावो।
मीठा दलिया सवामण खिलाओ गौ माता को, गोवंश की सेवा कर खुश कर दो जीवनदाता को।