बाइक सवार तीन बदमाशों ने कट्टे की नोक पर गैस कर्मचारी से लूटा नगदी का बैग, पुलिस ने पीछा कर ग्रामीणों की सहायता से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार
दो कट्टे चार कारतूस जप्त कर लूटा गया नगदी का बैग किया बरामद
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग पुलिस ने एक रसोई गैस एजेंसी के कर्मचारी से नगदी का बैग लूटकर ले गए बाइक सवार तीन सशस्त्र लुटेरों को पीछा कर ग्रामीणों की सहायता से गांव सिनसिनी के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो कट्टे 315 बोर और चार जिंदा कारतूस और लूटा गया नगदी का बैग बरामद कर लिया हैं।
सीओ मदनलाल जेफ़ के अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी प्रवीण पुत्र खज्जो जाटव निवासी गांव आजई वृंदावन, जितेंद्र कुमार जाटव निवासी मिर्जापुरा थाना मथुरा, संदीप जाटव निवासी गांव धनवाड़ा थाना कुम्हेर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो कट्टे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस और एक वाइक जप्त कर लूटा गया नगदी का बैग बरामद कर लिया हैं।
पुलिस के अनुसार ड़ीग में कृषि उपज मंडी के सामने गुरुवार की साँय वाइक पर सवार तीन लुटेरों ने कट्टे की नोक पर श्री राम गैस एजेंसी पर कैश जमा करने जारहे गैस एजेंसी के कर्मचारी कैलाश से उसका नगदी भरा बैग जिसमे करीब 8 हजार रुपए थे लूट लिया जिसकी सूचना मिलने पर एएसआई हरवीर सिंह हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह कांस्टेबल पवन शर्मा और चालक लखन सिंह ने तत्काल बदमाशों का पीछा कर गांव सिनसिनी के पास ग्रामीणों की सहायता से बाइक सवार तीनो बदमाशों को दबोच कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो कट्टे 4 कारतूस लूटा गया नगदी का बैग बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों पूछताछ के बाद क्षेत्र में हुई अन्य लूट की वारदातों के की खुलासा होने की संभावना है।