अधूरी सुविधाओ के साथ निर्माणाधीन पीएचपी का आनफानन में कराया उद्घाटन
5 माह पूर्व बने पीएचपी भवन का निर्माण कार्य और नल बिजली की सुविधा आज तक अधूरी, इस कारण अभी तक पुराने भवन में चल रही है पीएचपी
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद) कस्बा अलावड़ा में मार्च 2016 में पीएचसी निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत नक्शे अनुसार भवन नहीं बनाने के कारण पूर्व सरपंच द्वारा बाउंड्री निर्माण का कार्य रुकवा दिया था इस कारण नवनिर्मित भवन में नल बिजली की सुविधा और अन्य निर्माण कार्य भी ठेकेदार द्वारा रोक दिए गए थे और अब वर्तमान सरपंच जुम्मा खां द्वारा नवनिर्मित भवन में पीएससी सुचारू कराने के अनेकों प्रयास किए गए तब जाकर आज से 5 माह पूर्व विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से ऑनलाइन सीएससी का उद्घाटन करा दिया गया था। जबकि नवनिर्मित पीएचसी में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति आज तक भी नहीं हुई है। वर्तमान में कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मियों द्वारा पूर्व विधायक द्वारा की गई शिलान्यास पट्टिका को भी उखाड़कर गायब कर दिया गया है। इधर पुराने भवन में चल रही पीएचसी में सुविधाओं का अभाव है और आज तक एक भी प्रसूता का प्रसव नहीं कराया गया। पीएससी में कार्यरत डॉ को भी डेपुटेशन पर अन्यत्र लगा दिया गया है ।इस कारण ग्रामीण और क्षेत्र के मरीज उपचार के लिए रामगढ अलवर और नीम हकीमों के पास जाने को मजबूर हैं। जिससे ग्रमीणों में भारी आक्रोष व्याप्त है।