ब्रज क्षेत्र मे हो रहे अवैध खनन को लेकर हुई बैठक, 16 तारीख से पसोपा गांव में अनिश्चिकालीन धरना देने का लिया निर्णय
आदिबद्री तथा कंकाँचल पर्वत के सभी खनन को बन्द करवाने को चलेगा आंदोलन, वन सम्पति को सुरक्षित रखने तथा धार्मिक आस्थाओं को बनाये को सभी संकल्पित, सरकार के द्वारा दी गई वैध लीज भी नियमो को पूर्ण नही करती
सीकरी (भरतपुर,राजस्थान) सीकरी के कोलरी गांव में आदि बद्री तथा कंकाँचल पर्वत में वैध अवैध खनन को बन्द करवाने को लेकर ग्रामीणों तथा सन्तो की बैठक हुई।। क्षेत्र के पसोपा गांव में 16 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ करने की बताया।।जब तक सरकार लीजो को बन्द नही करेगी तबतक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। नगर तहसील तथा डीग ओर कामा तहसील क्षेत्र में ब्रज के आदि बद्री तथा कंकाँचल पर्वत में वैध तथा अवैध लीजो पर खनन को लेकर मानमंदिर के तथा समीपस्त गांव के संत सहित ग्रामीणों ने पंचायत की तथा सरकार से खनन लीजो को निरस्त करवाने को लेकर आंदोलन का निर्णय लेते हुए 16 तारीख से डीग के पसोपा गांव में अनिश्चितकालीन धरना देने तथा आवश्यक होने पर आंदोलन का निर्णय लिया पंचायत में पूर्व विधायक गोपी गुर्जर सहित वक्ताओं ने धार्मिक आस्थाओं तथा पर्यावरण बचाने को लेकर बतांया।।पूर्व में काफी समय से मांग मांगने तथा सरकार ओर प्रशासन के द्वारा उचित निर्णय नही लेने को लेकर आक्रोश जताया।