श्री गणेश उत्सव समिति की पहल, कोरोना काल में जरूरतमन्दो को बांटे 30 राशन किट
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा आज 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट निशुल्क बांटे गए ,कोरोना महामारी के चलते कई परिवारों के मजदूरी व व्यापार का संकट खड़ा हो गया है जिसके तहत 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन के सामान वितरित किए गए समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों को नियमित राशन किट वितरित किए जाएंगे इस अवसर पर डॉ हिम्मत धाकड़ ने बताया कि कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता करना सराहनीय कार्य है इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि जिसे भी राशन किट की जरूरत होगी समिति उसे उपलब्ध करवाएगी राशन किट में आटा ,शक्कर, दाल, तेल, नमक ,रसोई की मसाले के साथ 10 खाद्य सामग्री सम्मिलित की गई है , राशन किट वितरण के समय लादू लाल माली, सरजू बाई उपस्थित थी