जांगिड़ ब्राह्मण समाज ने किया मां बेटी को बचाने वाले जाँबाज पुलिसकर्मी का सम्मान
खेड़ली (अलवर,राजस्थान) खेड़ली कस्बा थाना पुलिस के जांबाज पुलिसकर्मी हेमंत कुमार को जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा खेड़ली थाना स्थित प्रांगण में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के पुत्र अवधेश बैरवा मौजूद थे।
5 जून को रेलवे पटरी पर ग्रह कलेश के चलते एक विवाहिता अपने ढाई साल की बच्ची को लेकर आत्महत्या के लिए पटरियों के बीचों बीच बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान थाने के कांस्टेबल हेमंत कुमार द्वारा उसे ट्रेन आने के कुछ सेकंड पहले ही पटरी से हटाकर उसकी एवं उसकी बेटी की जान बचाई। जिसके बाद थाना अधिकारी सज्जन कुमार द्वारा उसके पति के साथ काउंसलिंग कराकर परिवार को सौंप दिया। घटना के बाद अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम द्वारा कांस्टेबल हेमंत कुमार को सम्मानित किया गया और पारितोषिक के रूप में 2100 की नगद राशि भेंट की गई थी। जिसके बाद बुधवार को जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा कार्यक्रम में हेमंत शर्मा एवं थाना अधिकारी सज्जन कुमार को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।इसी श्रंखला में कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य करने वाले सभी पुलिसकर्मियों एवं खेड़ली क्षेत्र के पत्रकारों जिनमें दैनिक भास्कर अजीत गोयल, राजस्थान पत्रिका राहुल शर्मा, इंडिया न्यूज़ उमाशंकर शर्मा, राजस्थान पत्रिका न्यूज़ टुडे रतन चौहान, कुशालगढ का सूरज अंकित सिंघल, जी एक्सप्रेस न्यूज रोहित सिंघल,फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल राजेश जैन,जन शक्ति क्रांति प्रदेश हैंड मनोहर लाल शर्मा का भी माल्यार्पण व साफा बंधन सहित प्रस्तशति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बनवारी लाल शर्मा द्वारा किया गया। वहीं समाज के अध्यक्ष जगमोहन जांगिड़, मंत्री योगेश जांगिड़, दिगंबर जांगिड़, मुकेश कुमार, रामेश्वर दयाल जांगिड़, पूरणमल टिटपुरी, बसंत जांगिड़, जगमोहन अलीपुर, योगेश रावत, लक्ष्मी नारायण, राजेश अलीपुर, प्रकाश चंद्र एडवोकेट, रूप सिंह यादव, वीरू बैरवा, रवि दत्त एडवोकेट सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
- रिपोर्ट- रोहित सिंघल