खेड़ली कस्बे में कोविड नियमो की पालना नहीं करने पर उपखंड अधिकारी अधिशासी अधिकारी व जईयन के नेतृत्व में की संयुक्त कार्रवाई
खेरली (अलवर, राजस्थान/ रोहित सिंघल) खेड़ली कस्बे में कोविड-19 नियमो की पालना नहीं करने पर उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल अधिशासी अधिकारी किंग पाल सिंह जईयन पवन गुप्ता के नेतृत्व में कस्बे के कठूमर रोड स्थित अहिंसा सर्किल के पास ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई जिसके चलते 100 से ऊपर चारण काटे गए और दो दुकानों को सीज किया गया उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी एडवाइजरी के चलते अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके चलते कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नो कमेंट वे मास्क लगाने का आह्वान किया जा रहा है जिसके दौरान लोगो द्वारा इन सरकारी एडवाइजरी.का पालन नही.करने पर कार्यवाही कि जा रही वही लोगौ को समझाया भी जा रहा है आदेशो की अवहेलना कर बे बजहा बाजार में घूमने वाले लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही की जा.रही है और चालान भी काटे जा रहे है। वही अनिल सिंघल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान करीब 100 लोगो के चालान काटे गये और दो दुकानो को भी सीज किया गया है। इस दौरान एस आई रामभरोसी मीणा, दिनेश प्रजापत, मोहनसिंह, सुरेन्द्र, रामराज सैनी, महेश,लखन, जीतेश सैनी, अशोक पंडा, विजय, सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।