25 मार्च को धूम धाम से निकली जावेगी खेडा देवत माता मंदिर की कलश यात्रा
नौगांवा (रामगढ, अलवर,राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) नौगांवा पुलिस थाने के सामने स्थित खेड़ा देवत माता मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। कस्बे के गुलशन पटेल ने बताया कि सड़क निर्माण के कारण नौगांवा कस्बे का खेडा देवत मंदिर काफी नीचे हो गया था ऐसे में गाँव के प्रमुख जनों की बैठक में मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा गया जिसमे खेड़ा देवत माता मंदिर का आसन ऊंचा करना, मन्दिर के ऊपर छतरी निर्माण व विद्वान पंडितों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का निर्णय लिया गया। मंदिर के जीर्णोद्धार में तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। 25 मार्च को प्रातः 9 बजे खेड़ा देवत माता की कलश यात्रा धूम धाम के साथ बस स्टैंड स्थित सनातन भवन से पूरे कस्बे की परिक्रमा करते हुए निकाली जावेगी। 26 मार्च को सनातन भवन के प्रांगण में ही हवन यज्ञ किया जावेगा। 27 मार्च को खेड़ा देवत मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जावेगा। यह कार्य सभी ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है।