लूपिन फाउंडेशन ने बीसीएमओ को सौंपी कोविड बचाव सामग्री
भरतपुर जिले के नगर कस्बे में आज लूपिन फाउंडेशन व एसोसिएशन ऑफ इंडियंस अमेरिका द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में कोविड-19 सेंटर में बचाव हेतु आवश्यक सामग्री प्रदान की जिसमें दो ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, दो रेगुलेटर ,10 बाल्टी, 10 मग डस्ट वाईपर ,30 बाई 35 डस्टबिन नैपकिन 90 कपड़े धोने का साबुन 90 नहाने का साबुन 90 पुरुष 90,पेस्ट 90 कंघा,90,पानी की बोतल 80 सैनिटाइजर 290 आदि संबंधित संसाधन सामग्री सौंपी गई जिसमें मौके पर अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मयंक शर्मा डॉ सीपी मुद्गल लूपिन महिला सशक्तिकरण प्रभारी सालों हेंब्रोम प्रभारी नरेंद्र कुमार शुक्ला खंड समन्वयक मनफूल सैनी कपूर चंद सैनी विधायक निजी सचिव किशन अरोड़ा यूथ फाउंडेशन निखिल बंसल , डॉक्टर जगदीश यादव सीएचसी प्रभारी डॉ अमर सिंह डॉ शैलेश सिंह डॉ मंजीत सिंह डॉ राकेश कुमार खत्री अनिल शर्मा दिनेश दत्त कटारा के अलावा मौजूद नागरिकों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन कर निशक्त निराश्रित जरूरतमंदों की सहायता का संकल्प किया।
- रिपोर्ट- लवेश मित्तल