लूपिन ने अग्निपीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड की ग्राम पंचायत पास्ता के गॉव नरेना चौथ में 19 मार्च को आकस्मिक आग लग जाने के कारण गरीब हरिजन परिवार को हुए नुकसान को देखते हुए लूपिन की ओर से अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में सोमवार को उपखण्ड जिला अधिकारी हेमंत कुमार द्वारा 5100/- रुपये का चेक एवम 24 बर्तन सेट, त्रिपाल, खेस, दरी आदि प्रदान किये ।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी हेमन्त कुमार ने कहा कि लुपिन संस्था ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं औऱ युवाओ को स्ववालम्बी वनाने और समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य कर रही है, इस संस्था ने कोरोना काल मे भी निसहाय ओर जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद की। अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के घर मे कुछ समय वाद लड़की की शादी है तो मेरी ये गुजारिस है कि इस गरीब परिवार के लिए हम सब मिलकर मदद करे। कार्यक्रम में वरिष्ठ खंड समन्वयक सुरेशचंद गुप्ता, प्रेमसिंह बहज, सरपंच प्रतिनिधि केशव सिंह, विजय गुप्ता, अंशुल गुप्ता आदि मौजूद थे।