ब्रज की महिलाओं ने संकल्प व पूजन के बाद प्रारंभ किया महापड़ाव का प्रचार
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग के गांव पसोपा में जारी धरने के 66 वे दिन सोमवार को धरना स्थल पर गांव पसोपा, अलीपुर, ककराला व पालका की ग्रामीण महिलाओं ने भी आगामी महापड़ाव में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए महापड़ाव के लिए प्रचार की शुरुआत की। सभी महिलाओ ने धरना स्थल पर एकत्रित होकर विधिवत पूजन व संकल्प कर गांव अलीपुर, पसोपा व कोडली में जाकर महिलाओं व महिला संगठनों से संपर्क कर महापड़ाव में बड़ी भूमिका निभाने का आव्हान किया।
सोमवार को बरसाना स्थित मान मंदिर में रंगीली के अवसर पर एकत्रित हुए जन समुदाय को बरसाना के विरक्त संत रमेश बाबा की आज्ञा से मान मंदिर के अध्यक्ष राधा कांत शास्त्री ने आगामी महापड़ाव की जानकारी दी । उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित कृष्ण भक्त वैष्णव वृंद जो रंगीली के अवसर पर देश के कोने कोने से बरसाना आ रहे हैं, उनसे आगामी महापड़ाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया । उपस्थित जनसमुदाय ने एक स्वर में 10 अप्रैल के बाद संपन्न होने वाले महापड़ाव में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या शामिल होने का संकल्प लिया । मान मंदिर के संत नरसिंहदास महाराज ने कहा की अभी नहीं जागे तो आदिबद्री और कनकाचल पर्वत का अस्तित्व ही नष्ट हो जाएगा । इस अवसर पर कई महात्माओं, ब्रज के साधु संतों एवं पर्यावरणविदों ने सभी को इस आंदोलन में पूर्ण समर्पण के साथ सम्मिलित होने का संदेश दिया । इस मोके पर मुख्य रूप से ब्रजराज बाबा, प्रेमानंद बाबा, माधव शरण बाबा, ब्रजदास बाबा, सुरेश शास्त्री , प्रख्यात कथावाचक महेश शास्त्री, महंत भक्त शरण, साध्वी गौरी, साध्वी श्रीजी आदि ने अपने विचार रखे ।