सवा करोड की लागत से लुपिन ने किए 3 कोविड केयर सेन्टर स्थापित- सीताराम गुप्ता

कार्यक्षेत्र के अलावा 4 और राज्यों को भिजवाई कोरोना बचाव सामग्री, मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन फंड में कराए 2 लाख जमा

Jun 6, 2021 - 00:07
 0
सवा करोड की लागत से लुपिन ने किए 3 कोविड केयर सेन्टर स्थापित- सीताराम गुप्ता

 

आमजन की मदद को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए आॅक्सीजन कन्संट्रेटर  मास्क, पल्स आॅक्सीमीटर

हलैना (भरतपुर,राजस्थान) लुपिन फाउण्डेशन ने राजस्थान प्रान्त सहित देश के 9 राज्यों के 23 जिलों में सर्वांगीण विकास का कार्य कर रही है। इन राज्यों में संस्थान ने 1 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से 3 कोविड केयर सेन्टर स्थापित किये हैं। इनके अलावा लुपिन ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार व झारखण्ड के 11 अतिगरीब जिलों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रबन्धन के लिये करीब 50 लाख रूपये की संक्रमण बचाव सामग्री भिजवाई है। साथ ही राजस्थान के 5 जिलों में भी पुलिस प्रशासन की मांग के अनुरूप सामग्री प्रदान की है।
 उक्त सामग्री के अतिरिक्त लुपिन ने 2 लाख रूपये मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन फण्ड में जमा कराये हैं। लुपिन के अधिशाशी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सहित देश के 5 राज्यों में एक लाख 63 मास्क, 20 हजार कोरोना मैडीसिन किट, 1 हजार 120 वैपोराईजर, 1 हजार 148 डिजीटल थर्मामीटर, 740 नैबुलाईजर, 3 हजार 840 पीपीई किट, 1 हजार 382 पल्स आॅक्सीमीटर, 10 हजार 42 सैनेटाईजर बोतल, 2 वाटरकूलर व 2 एसी आदि सामग्री शामिल है। गुप्ता ने बताया कि संस्था द्वारा राजस्थान  के 5 जिलों भरतपुर, धौलपुर, अलवर, करौली एवं दौसा में कोविड-19 से बचाव हेतु लगभग 29 हजार काॅटन डबल प्लाई थ्री-लेयर फेसमास्क, 40 पीपीई किट, 100 एन-95 मास्क, 60 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर, 15 आॅक्सीजन रैगुलेटर, 182 पल्स आॅक्सीमीटर, 134 डिजीटल थर्मामीटर, 99 वैपोराईजर, 4050 सैनेटाईजर बोतल, 12 हजार कोरोना मैडीसिन किट, 145 राशन किट आदि उपलब्ध करवाये गये हैं।
 इसके साथ ही कोरोना के प्रति जागरूकता के लिये लगभग 9 हजार 500 विभिन्न प्रकार की फ्लैक्सी एवं पम्पलेट व पोस्टर आदि प्रमुख स्थलों पर लगवाये गये हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन फण्ड के लिये 2 लाख रूपये मुहैया कराये गये। साथ ही जिले के आरबीएम हाॅस्पीटल को रोगियों की सुविधा के लिये 2 वाटरकूलर एवं 2 एसी भी प्रदान किये गये हैं। राज्य के 5 जिलों को भिजवाई गई इस सामग्री की कीमत लगभग 18 लाख 90 हजार रूपये है। 
उन्होंने बताया कि संस्था ने राज्य के अलावा अन्य 4 राज्यों यूपी, एमपी, बिहार एवं झारखण्ड के 11 अतिगरीब जिलों को भिजवाई गई बचाव सामग्री में 75 हजार 500 थ्री-लेयर डबल प्लाई काॅटन फेसमास्क, एक हजार बच्चों के मास्क, 3 हजार कोरोना मैडीसिन किट, 1 हजार 20 स्टीम वैपोराईजर, 900 डिजीटल थर्मामीटर,  एक हजार एन-95 मास्क, 540 नैबुलाईजर, 3 हजार 500 पीपीई किट, 900 पल्स आॅक्सीमीटर, हैण्ड सैनेटाईजर, आयुर्वेदिक मैडीसिन किट आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले को 23 लाख 98 हजार रूपये की संक्रमण बचाव सामग्री भिजवाई है जिसमें काॅटन मास्क, मैडीकल किट, वैपोराईजर, आयुर्वेदिक दवाईयाॅ, डिजीटल थर्मामीटर, संक्रमण बचाव स्प्रे, सैनेटाईजर, माउथवाॅश, के अलावा अन्य सामग्री शामिल है, जबकि वाराणसी जिले के लिये नैबुलाईजर, वैपोराईजर और रायबरेली, वाराणसी और गोरखपुर जिलों के लिये 3 नियोनेटल रेस्पीरेटर मशीन भी भिजवाई गई हैं। 
इसी प्रकार मध्यप्रदेश के मुरैना जिले को 4 हजार 500 काॅटन मास्क उपलब्ध कराये हैं। ज्ञातव्य रहे कि लुपिन फाउण्डेशन देश के 9 राज्यों के 23 जिलों में सर्वांगीण विकास का कार्य कर रही है किन्तु आपातकालीन परिस्थितियों में मानव जीवन को बचाने के लिये आवश्यक सामग्री भी मुहैया कराती रही है जिसके तहत कोरोना संक्रमण के प्रथम व द्वितीय लहर में बचाव सामग्री मुहैया कराकर मानवीयता का परिचय दिया है।

  • रिपोर्ट- रामचंद सैनी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................