पेड़ों के रक्षा सूत्र बांध कर की खुशहाली की मांग, साथ ही लोगों को कर रहे जागरूक
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/रामभरोस मीणा) निकटवर्ती ग्राम गुवाडा भोपाला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व ज्योति सिनियर सैकंडरी स्कूल थानागाजी में आज एल पी एस विकास संस्थान द्वारा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व वृक्षों की सुरक्षा के साथ खुशहाली की मांग करते हुए रक्षा सूत्र बांधकर जन जागरूकता अभियान का प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत के तहत समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ प्राकृतिक संसाधनों , वन्यजीवों, वनस्पति को लेकर चर्चाओं के तहत प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि वृक्षों की वृद्धि से ही समृद्धि आती है, हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्य को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए जिससे जल जंगल जमीन को संरक्षण मिलने के साथ ही मानव व वन्यजीव सुरक्षित रह सकें। विद्यालय प्रांगण में लगे पौधों को रक्षा सूत्र बांधे गए तथा इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रकाश चौधरी ने कहा कि हमें युवा पीढ़ी में वृक्षों की सुरक्षा को लेकर भारतीय संस्कृति के तहत संस्कार डालना बहुत जरूरी है, पौधों से ही खुशहाली प्रतीत होती है, धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन के अपार भंडार देते हैं इनकी रक्षा हमारा मुख्य दायित्व है, वही देशराज गुर्जर ने कहा की हमें प्राकृतिक संसाधनों को बचाकर आने वाली पीढ़ी को खुशहाल जीवन का संकेत देना चाहिए इसकी बहुत बड़ी जरूरत है, कार्यक्रम के तहत अध्यापिका अंकिता चौधरी महिमा यादव खेमचंद आदि उपस्थित रहे संस्थान द्वारा हर रोज वृक्ष वृद्धि सर्व सम्रद्धि कार्य क्रम के तहत गांव गांव जाकर रक्षा सूत्र बांध कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।