नंगला बंजीरका में विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी
पुलिस अधीक्षक सहित एफएसएल व डॉग स्क्वाड टीम पहुंची मौके पर
अलवर (राजस्थान/ अमित भारद्वाज) एमआईए थाना क्षेत्र के गाँव नंगला बंजीरका गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जैसे ही पुलिस को महिला की हत्या की सूचना मिली जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स, डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डॉग स्क्वायड टीम एवं एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किए हैं।
मृतक मनीषा का एक वर्ष पूर्व ही नंगला बंजीरका निवासी साकिर खान पुत्र असरू खान से निकाह संपन्न हुआ था। मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने बताया कि विवाहिता की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे हैं। और महिला के मौत के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल हत्या किन कारणों से की गई इसका पता लगाया जा रहा है । व शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय भेजा गया है।
वहीं बहन की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई दादर महुआ निवासी अख्तर खान ने बहन मनीषा को ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने एवं हत्या करने का मामला बताया है। अख्तर ने बताया की एक वर्ष पूर्व ही उनकी बहन मनीष का निकाह बंजीरका निवासी साकिर पुत्र असरू खां से संपन्न हुआ था। अभी इनके कोई संतान नहीं थी। ससुराल वालों ने दो तीन बार उसकी बहन को पहले परेशान किया था। आज सूचना पर पहुंचे तो उनकी बहन मृत पाई गई l
- खाट से बंधी पाई मृतिका:
मृतका के ससुर अशरू खान ने बताया कि रात को पूरा परिवार सोया था l सुबह जागे तो उसके तीसरे नंबर पुत्र की बहू खाट से बंधी पाई और गले में लुगड़ी का फंदा कसा हुआ था l जिसे बमुश्किल काटकर खोला गया और बहू के पीयर पक्ष के सहित पुलिस को सूचना दी गई l घटना की सूचना पर एमआईए, रामगढ़ में नौगांवा थाना पुलिस सहित जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी सरिता सिंह ,डीएसपी विनोद कुमार, एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची l