जाखल में शहीद कुलदीप मीणा की दादी का किया सम्मान
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जाखल ग्राम में शहीद कुलदीप मीणा की मूर्ति का अनावरण बुधवार को नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया।सर्वप्रथम डॉ.शर्मा ने शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण व नमन कर लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।इस दौरान डॉ. राजकुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद देवताओं के समान पूजनीय होते हैं।इनकी भी देवताओं की तरह पूजा करनी चाहिए।जब भी हमारे देश के लिए बलिदान की बात आती है तब झुंझुनूं के बेटे सबसे आगे होते हैं।
शहीद का परिवार भी नमन करने योग्य है।जाखल समेत पूरे नवलगढ़ क्षेत्र को शहीद कुलदीप मीणा की शहादत पर गर्व है। इस दौरान विधायक ने शहीद कुलदीप मीणा की दादी गुलाबी देवी, पिता कैलाश चंद मीणा, माता सुमित्रा देवी, वीरांगना ममता मीणा, पुत्री धरा तथा भाई संदीप मीणा व बहन अमीषा का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधान दिनेश सुंडा,भामाशाह श्यामसुंदर सौंथलिया,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र राठी, जिपस धनपत सुनिया सरपंच मनोज मूंड, सुमेरसिंह कारी, पूर्व सरपंच पृथ्वीसिंह शेखावत, डॉ. गाीगाराम, राजेन्द्र प्रसाद माहिच, महादेव सिंह, नाथूलाल शर्मा, शीशपाल मीणा, संजय मीणा, फूलचंद खेदड़, सुरेंद्र पारीक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीश हिंदुस्तानी ने किया।