थानाधिकारी कपासन को निलंबित करने की मांग का ज्ञापन सौपा
भीलवाडा,राजस्थान
भीलवाडा:: - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गंगापुर की ओर से थानाधिकारी कपासन को निलंबित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी गंगापुर को ज्ञापन दिया। बजरंग दल जिला सहसंयोजक विद्या प्रसाद जोशी ने बताया कि कपासन में सोमेश्वर महादेव मंदिर पर श्री दिगंबर खुशाल भारती महाराज नागा बाबा चातुर्मास तप कर रहे थे वहां पुलिस थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने सोमेश्वर महादेव मंदिर की कुटिया में प्रवेश कर श्री दिगंबर खुशाल भारती महाराज नागा बाबा के साथ अभद्र व अमर्यादित भाषा के प्रयोग करते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में निर्मित साधु संतों की कुटिया को तोड़ने की धमकी दी और संतो का अपमान किया इसके विरोध मे हिन्दूसमाज मैं रोष व्याप्त है कपासन के स्थानीय थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग की गई उक्त संत कोविड़ 19 में अनेक सामाजिक सरोकार के कार्य किये जिनमें तीन महीने तक प्रतिदिन 300 जरुरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करवाई तथा रक्तदान शिविर लगाकर के 111यूनिट रक्तदान करवाया ऐसे नागा संत के साथ अपमान कर अभ्र्द व्यवहार करना निदनीय है ज्ञापन देने में प्रखंड सयोजक शुभम शर्मा ,सह संयोजक शोभा लाल जीनगर नगर संयोजक धर्मेश गहलोत ,पूर्व पार्षद गजेंद्र माली ,हिमांशु उपाध्याय ,भाजपा युवामोर्चा अध्यक्ष लखन माली गोपाल वैष्णव दिनेश माली सहित अनेक युवा उपस्थित थे।
रामनिवास सैन की रिपोर्ट