राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिला मंत्री चेतराम मीणा के नेतृत्व में एसडीएम को सौपा ज्ञापन
सिकराय (दौसा,राजस्थान/ दिनेश सैहणा) राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी he संघ के जिला मंत्री चेतराम मीणा के नेतृत्व में आज उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा को 11 सूत्री मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा जिला मंत्री चेतराम मीणा ने ज्ञापन में बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था में पशुपालन व्यवस्था का महत्वपूर्ण स्थान है राज्य के सकल घरेलू उत्पादन में 10% योगदान पशुपालन व्यवस्था से है परंतु पशुपालन विभाग के अधीन कार्य कर अधिनस्थ पशु चिकित्सा के कर्मचारी( सहायक सूचना अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक एवं पशुधन सहायक) के साथ राज्य सरकार द्वारा उपेक्षित व्यवहार किया जा रहा है राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है समय रहते मांगों का निवारण नहीं किया तो मजबूरन कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित कल्याणकारी योजनाओं को ठप करने के लिए विगत होंगे जिसकी समस्त जवाबदेही राज्य सरकार एवं विभागीय प्रशासन की होगी 1. पशुधन सहायक का वेतन एवं अन्य सुविधाएं मेडिकल नर्स के अनुरूप की जाए 2. पशु चिकित्सा सहायक को हार्ड ड्यूटी भत्ता स्वीकृत किया जावे 3. पशुधन सहायक परीक्षण पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष एवं 6 वर्ष महा इंटरशिप निर्धारित की जावे 4. राजस्थान वेटरनरी नर्सिंग कोसिंल की स्थापना की जावे 5. पशुधन सहायक परीक्षण पाठ्यक्रम का नाम पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन में डिप्लोमा किया जावे 6. पशु चिकित्सा कर्मचारियों के पद नाम परिवर्तन किए जावे 7. पशु औषधालयों एवं पशु चिकित्सा उपकेन्दौ पर सहायक कर्मचारी सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे 8. पशुपालन विभाग में फामौसिस्ट प्रयोगशाला तकनीशियन एवं रेडियोग्राफर के पद सूचित किए जावे 9. समस्त राजपत्रित अवकाश हो के बदले क्षतिपूति अवकाश की सुविधा प्रदान की जावे 10. पशु चिकित्सा कर्मचारियों को संक्रमण/ जूनोटिक बीमारियों से बचाव की संसाधन उपलब्ध कराए जावे 11. कोराना महामारी से दिवंगत वे कार्मिकों को 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि स्वीकृत की जावे इन सभी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा