नयागावं माफी में हुआ सूक्ष्म उद्यमिता प्रयोगशाला का उदघाटन
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) गांव नयागावं माफी स्थित अर्चना भवन पर राष्ट्रीय कृषि अैर ग्रामीण विकास बैंक (नावार्ड) एवं लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर की ओर से सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत तहत चल रही फल संरक्षण,अचार,मंगोडी एवं मुरब्बा निर्माण प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस मंगलवार को सूक्ष्म उद्यमिता प्रयोगशाला का उदघाटन करते राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद भरतपुर के जिला परियोजना प्रबन्धक किशोरलाल जाटव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता के लिए स्वदेशी एवं सूक्ष्म उद्यमिता की अति आवश्यकता है,जिसके लिए समूह बना कर सूक्ष्म उद्यमिता को बढावा देना होगा और स्वरोजगार स्थापित करने होगें,जिसके लिए समूह बना कर कार्य करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते लुपिन के आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से ही देश एवं परिवार का भला होगा, नावार्ड एवं लुपिन के द्वारा सूक्ष्म उद्यमिता को बढावा देने के लिए बेरोजगार युवा एवं महिलाओं को अनेक प्रकार के प्रशिक्षण दिलाए जा रहे है। उन्होने कहा कि स्वरोजगार प्राप्त करने के बाद स्वयं का सूक्ष्म उद्योग की शुरूआत करे,जिससे परिवार की आर्थिक हालत में सुधार आए और स्वयं का रोजगार स्थापित हो। उन्होने कहा कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता का लक्ष्य है कि भरतपुर जिला रोजगार से युक्त एवं गरीबी से मुक्त रहे और स्वयं का रोजगार स्थापित हो,जिसके लिए सरकारी योजना एवं लुपिन के द्वारा अनेक प्रकार के समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाए जाते है और दिलाएं जा रहे है। कार्यक्रम के प्रभारी व जिला महिला कार्यक्रम अधिकारी हम्ब्रोम शालो,लुपिन के शिवसिंह धाकड, विष्णु मित्तल, कुलदीपसिंह ,समाजसेवी ममता मीणा, अर्चना मीणा, हनी शर्मा, खुशबू कुमारी ,अनीतादेवी आदि का सहयोग रहा।