कुम्हेर में तूफानी हवाओं और बारिस ने किसानों पर बरपाया कहर
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ सुभाष वर्मा) कुम्हेर क्षेत्र में देर सांय अचानक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। रात्रि में तूफानी हवाओं और बारिस से ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई वही अस्तावन से पूँठ सड़क मार्ग पर खेड़ा कारौली के समीप पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया । तेज अंधड़ और बारिस से खेतों में कटी पड़ी सरसों और गेँहू की फसल को नुकसान होने का अंदेशा जताया है। नगला भोला के ग्रामीण रमनलाल ने बताया कि खेत मे गेंहू और सरसों की फसल कटी पड़ी है जो तेज तूफानी हवाओं से उड़कर दूसरे खेतों में पहुँच गई और बालियों से दाने झड़ गए। गांव नगला भोला में तेज अंधड़ से एक मकान की दीवार गिर गई और उस पर रखी 13 टीनशेड हवा में उड़कर 40 फ़ीट दूर जाकर गिरी।