विधायक दीपचंद खैरिया ने विद्यालय में किया सिंगल फेस बोरिंग का उद्घाटन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) विधायक दीपचंद खैरिया ने कोटकासिम के ठेटर बासना गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पानी की समस्या को देखते हुए नई सिंगल फेस बोरिंग का उद्घाटन रविवार को किया। इससे विधालय में काफी लंबे समय से चल रही पीने के पानी की समस्या का भी समाधान हो गया।साथ पधारे मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियो ने मिलकर शाला प्रांगण में पोधरोपन भी किया।
कार्यक्रम में अप्पे दयाराम सरपंच बासनी,अलिम सरपंच टेउवास, पुर सरपंच प्रतिनिधि जसमेर जैलदार,रामेश्वर सरपंच भगेरी, बाबूलाल सरपंच जटीयाना, चिंटू पूर्व सरपंच पुर,साधुराम पूर्व सरपंच, सतीश ग्वाला,संजीव चौहान नांगल सालिया,रामकुमार सरपंच प्रतिनिधि नांगल सालीया,वार्ड 05 के एमपीएस पति राजेंद्र बागड़ी, खुशीराम पटवारी,रमेशचंद ग्राम विकास अधिकारी , ठा.भीम सिंह मास्टर मेमोरियल समिति ठेठर बासना के अध्यक्ष तिगांव सरपंच संदीप शेरसिंह तंवर, संरक्षक धर्मवीर सिंह,सचिव गजेन्द्र सिंह तंवर,सदस्य मातादीन सिंह,बलबीर सिंह,रघुवीर सिंह पंच,रामोतार सिंह,रामसिंह,महेंद्र सिंह व समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।