मकराना पुलिस की कार्यवाही, एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले आरोपी को मकराना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने में लिप्त आरोपी राजेश पुत्र पांचूराम जाती यादव उम्र 35 साल निवासी ताडावास थाना कालाडेरा जिला
जयपुर ग्रामीण को गिरफतार किया गया है। दिनांक 3 जुलाई 2021 को कुमारी प्रियंका शर्मा पुत्री गणपत लाल निवासी निम्बडी थाना परबतसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28 जुलाई 2021 को युको बैंक एटीएम से पैसे निकलवाने के लिये एटीएम कार्ड अन्दर डालकर पिन नम्बर लगाये पैसे नही निकले तब एटीएम के पास लड़के ने एटीएम कार्ड को निकाला और एटीएम कार्ड बदल लिया। उसके बाद खाते से 41000 हजार रूपये निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर वांछित आरोपी को तलाश करते हुए टाडावास कालाडेरा से धर दबोचा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी गाड़ी संख्या आरजे 41 सीए 3315 को किराए पर सुनील मीणा निवासी हसतेडा लेकर आरोपी के साथ तीन बार मकराना आए थे दोनों मिलकर एटीएम में कार्ड बदलकर रुपए निकालने का काम करते थे तथा रुपए आपस मे बांट लेते थे। आरोपी ने बताया कि वह यह काम मौज मस्ती व शौक पूरा करने के लिए करते थे। आरोपी को सोमवार 23 अगस्त को एसीजेएम कोर्ट मकराना में पेश किया जाएगा। वहीं अभियुक्त राजेश से पूछताछ जारी है।
वगैरा रिपा ेर्ट पर थाना पर प्रकरण सख्यां 210/2021 धारा 420,406 भादस म े दर्ज कर थाना
हाजा पर गठीत टीम द्वारा वा ंछित आरा ेपी का े ट्रेसआउट कर सम्भावित स्थानो पर तलाश करते
हुये ताडावास कालाडेरा से धर दबा ेचा। आरोपी ने पुछताछ म े बताया की म ेरी गाडी आरजे 41
सीए 3315 का े किराये पर सुनिल मीणा निवासी हसतेडा ल ेकर म ेर े साथ मकराना तीन बार आये
थे मै व सुनिल मीणा ने एटीएम से कार्ड बदलकर रूपये निकालन े का काम करते थे तथा रूपये
हम आपस म े बांट लेते थे। यह काम हम अपनी मोज मस्ती व शा ेक पुरा करने के लिये करते
थे। आरोपी का े कल दिनांक 23.8.2021 का े माननीय एसीजेएम कोर्ट मकराना म े पैश किया
जायेगा। अभियुक्त राजेश से पुछताछ जारी है।