विधायक दीपचन्द खेरिया ने खैरथल के राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल को विधायक दीपचंद खैरिया ने विधायक निधि से 50 लाख देने की घोषणा की है ! शनिवार को खैरथल हॉस्पिटल स्टाफ के साथ बैठक के दौरान विधायक दीपचंद खैरिया ने हॉस्पिटल बिल्डिंग विस्तार हेतु व नए उपकरण खरीदने हेतु 50 लाख रुपये देने की घोषणा की जो कि यह रुपए अस्पताल बिल्डिंग विस्तार एवं नए उपकरण खरीदने में खर्च किए जाएंगे। बैठक के दौरान अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल एवं एंटी पेराइमाइट ट्रीटमेंट, एक्सरे मशीन का एईआरबी से पंजीकरण,प्लेसमेंट एजेंसी से लगे कर्मी का मानदेय श्रम विभाग से दिलवाए जाने, लेबर रूम में सांयकालीन, रात्रि कालीन सहायिका लगाए जाने, राजकीय धर्मशाला के निकट गार्डन एवं मुख्य द्वार के दोनों तरफ सौंदर्य करण समाज सेवी संस्था यह भामाशाह के द्वारा कराए जाने,राजकीय अस्पताल में विभिन्न प्रकार के टेंडर छोड़े जाने, गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी सेवा प्रदान करने के लिए सोनोग्राफी सेंटरो से अनुबंध करवाने एक सहायक रेडियोग्राफर एक लैब टेक्नीशियन लगाने जैसे कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। तथा नगरपालिका के सहयोग से मुख्य द्वार से अस्पताल तक निर्मित सीसी सड़क रोड,एंबुलेंस पार्किंग एरिया में इंटरलॉकिंग टाइल्स,10 या 15 एलईडी लाइट लगाने,चारदीवारी को 3 या 4 फुट ऊंचा करवाने, कैटल केचर को रिपेयर करवाए जाने की स्वीकृति की चर्चा की गई। इस दौरान पार्षद विक्की चौधरी,कांग्रेस नेता गिरीश डाटा व गोल्डी ग्रेवाल सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे।