पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज हेलीकॉप्टर से दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर पहुंचेंगी पूछरी का लौठा
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे रविवार की प्रातः साडे 9 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से चलकर दो दिवसीय धार्मिक यात्रा के अंतर्गत साढे10 बजे पूछरी का लौठा डीग पहुंचेगी। भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार की प्रातः साढ़े 10 बजे पूंछरी का लौठा पहुंचने के बाद श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी। इसके बाद गिर्राज जी का मंदिर जतीपुरा में दर्शन वा पूजा करेंगी। तदोपरांत दानघाटी मंदिर में अभिषेक और पूजा करने के बाद प्रसादी ग्रहण कर वाहन से गिर्राज जी की सप्तकोशी परिक्रमा देंगी ।इसके बाद वह सड़क मार्ग से जल महलों की नगरी डीग पहुंचेंगी जहां पर उनका भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां लक्ष्मण मंदिर के दर्शन के पश्चात लक्ष्मण मंदिर के समक्ष पार्टी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री का सम्मान विभिन्न संगठनों द्वारा किया जावेगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल आदि बद्री धाम पहुंच कर दर्शन कर रात्रि विश्राम करेंगी ।सोमवार की प्रातःवह आदि बद्री धाम में भगवान बद्रीनारायण की मंगला आरती में भाग लेंगी ।इसके बाद वह केदारनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान केदारनाथ की की पूजा अर्चना कर प्रसादी ग्रहण करेंगी।