सरकारी विद्यालय क्रमोन्नत होने पर विधायक ने किया उद्घाटन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़ बास के समीपवर्ती ग्राम तीतरका के सरकारी विद्यालय क्रमोन्नत होने के बाद विधायक दीपचंद खैरिया ने किया उद्घाटन विधायक कैरियर के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कांत गोल्डी ने बताया कि गांव तीतरका के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा विधायक दीपचंद खैरिया की अभियंता पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमोन्नत किया गया जिस पर मंगलवार को क्रमोन्नत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दीपचंद खैरिया अध्यक्षता पंचायत समिति के प्रधान बीपी सुमन नेकी विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य उस्मान खान ठेकेदार सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव सरपंच राम प्रसाद यादव सीबीओ ओम शंकर वर्मा एसीबीओ गोपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे इस मौके पर विधायक खैरिया ने कहा कि राज्य सरकार के पास शिक्षा के क्षेत्र में धन की कोई कमी नहीं है जहां पर भी शिक्षा के उपकरण खरीदने वह किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है मुख्यमंत्री द्वारा उनकी जरूरतें समय पूरी की जाती है। इस मौके पर विधायक ने ग्राम तीतर का में सड़क बनवाने के लिए ₹1500000 देने की घोषणा की साथ ही पंचायत समिति प्रधान बीपी सुमन ने विद्यालय में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने के लिए ₹500000 देने की घोषणा की