विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन, घर घर औषधि योजना के तहत पेड़ किए वितरित

Aug 4, 2021 - 21:56
 0
विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन, घर घर औषधि योजना के तहत पेड़ किए वितरित

नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) विधायक वाजिब अली ने नगर क्षेत्र में विभिन्न जगह कार्यक्रम करते हुए नगर कस्बे के जगपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज ऑक्सीजन प्लांट जमीन का उद्घाटन किया है इसके चलते विधायक वाजिब अली ने पहले गांधी पार्क में घर-घर औषधि योजना को लेकर पेड़ वितरित किए इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल अधिशासी अधिकारी नरसी लाल मीणा नपा पार्षद मौजूद रहे सरकारी अस्पताल में बीसीएमओ डॉ मयंक शर्मा, सीओ सत्य प्रकाश मीणा, थानाअधिकारी लल्लूराम मीणा सीएससी प्रभारी अमर सिंह मोडोडिया, सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे विधायक ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को ऑक्सीजन से संबंधित समस्या से राहत मिलेगी और बाहर जाने से निजात मिलेगी वहीं उन्होंने बताया कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन संकट बहुत घर आ गया था जिसके चलते हजारों लाखों मरीजों की ऑक्सीजन के कारण मौत हो गई थी 
इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने कई जगह ऑक्सीजन प्लांट खोलने को मंजूरी दी है इसके चलते नगर सीएससी पर कई करोड़ों रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जाएगा इसमे 24 घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई रहेगी इस कार्यक्रम के बाद विधायक वाजिब अली का स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया इस अवसर पर डॉ गोविंद शर्मा ब्रह्मानंद दाढ़ी वाले पार्षद  पवन चौथा ,शिवा गजिया,अहसान कुरेशी,बबली खान,ने राम अवतार शर्मा , राजेश पाठक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद विधायक को भाजीवाली ने डाक बंगला पर जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक उन्होंने बताया कि चंदा विभाग के अधिकारियों को 10 दिनों का समय दिया गया है चंबल पानी की नियमित सप्लाई को लेकर उन्हें सख्त निर्देशित किए गए हैं यदि लापरवाही बरती गई तो लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ विधायक सख्त कदम उठा सकते हैं।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................