विधायक खैरिया ने किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र को ईसरदा बांध परियोजना में शामिल करने की मुख्यमंत्री से की मांग
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) विधायक दीपचन्द खैरिया ने विधानसभा क्षेत्र के पेयजल विहीन एवं समस्याग्रस्त क्षेत्र को इसरदा बांध परियोजना पानी आपूर्ति हेतू सर्वे में शामिल कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर स्थित आवास पर मुलाकात की। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि स्थानीय विधायक दीपचन्द खैरिया ने मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर विधानसभा क्षेत्र की पानी की समस्या से अवगत कराया साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को मुफ्त में कोरोना वेक्सिनेशन कराने की घोषणा के बाद आभार जताया। विधायक खैरिया ने 24 फरवरी 21 को बजट घोषणा के बिंदु नम्बर 178 में ईसरदा बांध अलवर जिले की उमरैण, बानसूर, थानागाजी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, कठूमर पँचायत समितियों के 4 कस्बो और 1061 गांवो को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने की घोषणा की है। इसी के साथ ही विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़बास उमरेन और बानसूर से लगता हुआ है यहां पर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पानी की बहुत ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है। खैरथल कस्बे में हर वर्ष पेयजल के लिए लगाए गए ट्यूबवेल बोरिंग फेल होते जा रहे हैं। जिससे पानी की समस्या और भी गहरातीजा रही है। किशनगढ़बास पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में 1500 से 2 हजार फीट तक बोरवेल कराने के बाद भी पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में फसलो के लिए तो दूर की बात है पीने का पानी भी नहीं है। विधायक निधि का पूरा बजट पेयजल में देने के बावजूद भी हालत दयनीय होते जा रहे हैं। कोटकासिम पंचायत समिति में भी सतही जल के स्रोत सूख चुके हैं 300 फीट से नीचे का जल खारा है जो पीने योग्य नहीं है। मीडिया प्रभारी गोल्डी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के तीन कस्बे खैरथल, किशनगढ़बास और कोटकासिम सहित क्षेत्र की दोनों पंचायत समितियों के 219 गांव का इसरदा बांध परियोजना में पानी उपलब्ध कराने के लिए सर्वे में शामिल करने की अपील की है। साथ ही विधायक खैरिया ने मुख्यमंत्री द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ₹5 लाख तक का बीमा मुफ्त में करवाए जाने को लेकर आभार जताया।