बयाना में नगरपालिका ने खुली नीलामी से बेचे 18 दुकानों के भूखंड
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ बयाना कस्बे के गांधीचौक स्थित नगरपालिका भवन को तुडवाकर खाली कराए गए भूखंड पर नगरपालिका की ओर से विकसित किए गए मार्केट प्लान में दुकानें बनाने के इच्छुक लोगों के लिए 18 भूखंडों की नगरपालिका की ओर से खुली नीलामी की गई। इस नीलामी में सर्वाधिक कीमत प्लान के 18 नम्बर दुकान की रही। जिसकी कीमत 61 लाख रूप्ए पर पहुंची। इसके अलावा दूसरे नम्बर दुकान नम्बर 1 की नीलामी हुई जिसकी कीमत 52 लाख 70 हजार रूप्ए रही। नगरपालिका को दुकानों के भूखंड की इस नीलामी से नगरपालिका को करीब 6 करोड रूप्ए की नगद आय होने की संभावना है। कस्बे के बुजुर्ग नागरिकों व भाजपा नेता चतुर्भुज शर्मा ने बताया कि नगरपालिका का यह भूखंड व भवन रियासतकालीन है। जिसका नगरपालिका को बेचान करने की वैधता अभी संदिग्ध है। इसे लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किया गया है। नीलामी के दौरान दुकानें खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोगों की भीडभाड के अलावा बयाना व रूदावल थाना से बुलाया गया पुलिस जाप्ता व नगरपालिका कर्मीयों की पूरी टीम तैनात रही। मौके पर नीलामी की प्रक्रिया तीन दिनों से जारी थी। जिसका समापन बुधवार शाम को हुआ। इस दौरान पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग व पालिका सदस्य आदि भी मौजूद रहे। कई लोग इस दौरान कोविड गाइड लाइन की पालना करना व मास्क लगाना तक भूल गए थे।