स्कूली बस व बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में शिक्षक की मौत, छात्रा गंभीर घायल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) बयाना उपखंड के गांव गुर्धानदी में बुधवार को सुबह घने कोहरे के चलते बेकाबू स्कूली बस व बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में बुलेट मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके साथ बाईक पर बैठी कॉलेज छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे भरतपुर के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया है। छात्रा की हालत भी गंभीर बताई है। मृतक शिक्षक गांव खेडलीगडासिया निवासी 28 वर्षीय धीरजसिंह पुत्र हरवीरसिंह व उसके साथ बैठी छात्रा अन्नू पुत्री खेमसिंह बताई है। यह हादसा तब हुआ बताया जब यह शिक्षक बयाना के डांग क्षेत्र के गांव जैसोरा के हाईस्कूल में अपनी ड्यूटी पर मोटरसाईकिल से जा रहा था और उसके साथ बैठी छात्रा बयाना कॉलेज में पढने आ रही थी। तभी यह हादसा हो गया । हादसे के बाद बस व चालक मौके से भागने में सफल रहे। इस हादसे में दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया है कि गुर्धानदी से मूंडिया वाले रोड पर व गुर्धानदी से खोहरा वाले रोड पर कोफी लोगों ने सडक किनारे अपने पत्थर व प्शुचारे की करब के पूंज रख रखे है। जिससे इन दोनों सडक मार्गों पर दूर से आने जाने वाले लोगों व वाहनों का पता नही लग पाता है और आए दिन हादसे होते रहते है।