नांगल सालिया से हाडाहेड़ी ग्रेवल सड़क लोगों के लिए बनी मुसीबत
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) नांगल सालिया को हड़ाहेडी से जोड़ने वाली ग्रेवल सड़क पर मोटे मोटे रोडे पड़े हुए हैं, और इस सड़क पर गहरे गड्ढे भी हो गए हैं। इस रास्ते से होकर निकलने वाले लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि कई बार इस रोड पर निकलने वाले लोग वाहन सहित गिर भी जाते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि रास्ता आगे जाकर बंद हो जाता है। यह ग्रेवल सड़क आधे रास्ते तक ही बनी हुई है। उसके बाद पहले जैसा ही कच्चा रास्ता है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव तक आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में इस सड़क से होकर निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। क्योंकि जहां यह सड़क खत्म होती है वहां पर बहुत गहरा रास्ता है जिस में पानी भर जाने से वहां से वाहन तो क्या पैदल ही निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बरसात का मौसम आ रहा है और इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों की मुसीबतों को भी साथ में लेकर आता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे इस रोड से गुजरने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- रिपोर्ट- संजय बागड़ी