कामां नगरपालिका की लापरवाही लोगों के लिए बनी परेशानी का सबब
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) भरतपुर जिले के कामा कस्बे के मैं स्थित हरमिलाप मंदिर के सामने सड़क पर जमा हुआ है गंदा दुर्गध युक्त पानी व किचड । किचड व गंदे पानी से निकलने को भक्तगण व राहगीर हो रहे हैं मजबूर ।अनेकों बार निकलने वाले भक्तगण के साथ हो चुकी हैं अनेकों घटनाएं। लेकिन नगर पालिका प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरमिलाप मंदिर सामने से जाने वाला रास्ता श्रीकुंण्ड व शीतला माता मंदिर के लिए जाने वाला प्रमुख रास्ता है जहां पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण सुबह सांय दर्शन करने के लिए जाते रहते हैं जिन्हें गंदे पानी से होकर निकलना पढ़ रहा है साथ ही दुर्गध युक्त पानी की दीवार हार्मिलाप मंदिर को छूते हुए पूरे क्षेत्र को दूषित करती नजर आ रही है।
जहां पर गंदे दुर्गंध युक्त पानी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अनेकों प्रकार की बीमारियां भी फैल रही हैं जिनसे लोगों के बीच एक डर का माहौल भी बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका को अवगत कराया दिया है लेकिन फिर भी नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते और ना ही नालियों की सफाई समय-समय पर होती है।।