पालिका प्रशासन व चुनाव अधिकारी की लापरवाही, वार्ड परसीमन में दिखाई दी भारी अनियमिताऐं
भरतपुर,राजस्थान
डीग (18अक्टूबर) - नगर पालिका द्वारा 2020 में होने वाले पालिका द्वारा चुनाव में की गई परिसीमन में भारी अनियमिताऐं देखी गई । अपने -अपने आदमियों को पार्षद चुनावो में पालिका प्रशासन व कर्मचारियों ने खुलकर राजनीति की और सीमांकन में सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर परिसिमन कर दिया गया। जो अब निकल कर सामने आ रहा है। जहां वार्डों में मतदाताओं की कोई सीमा नहीं रखी गई है तो मतदाताओं को दो-दो वार्डों में दिखा दिया गया है ।अब मतदाता कौन सी वार्ड में रहे और कौनसी में ना रहे हैं यह असमंजस में पड़ा हुआ है। वहीं इन वार्डो़ से लड़ने वाले पार्षद अपना-अपना गुणा भाग कर मतदाताओं पर दबाव डाल रहे हैं । वार्डो़ की बात करें तो किसी वार्ड में 1000 से अधिक मतदाता तो किसी में मात्र 500 से 600 मतदाता ही हैं। अगर इनमें से दो वार्डों में आने वाली गलियों के मतदाता किसी एक ही वार्ड में रहते हैं तो यह संख्या 500 से भी कम मतदाताओं की हो जाएगी ।इस प्रकार पालिका प्रशासन की व चुनाव अधिकारी की यह लापरवाही अकर्मण्यता दिखाई दे रही है । इस मामले को सामने आने पर कांग्रेस सेवा दल के महासचिव मिट्ठू सिंह सांखला एवं शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष भगवान सिंह कोली ने जिला कलेक्टर व राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच कराने एवं संबंधित अधिकारियों को दंडित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भगवान सिंह कोली ने पत्र में लिखा है कि कुछ वार्डों में तो परसीमन घोषित हो जाने के बाद भी अदला बदली की गई है। जिसकी कोई सूचना चुनाव आयोग को नहीं दी गई और उन पार्षदों को खुला खुला लाभ दे दिया गया है।
- पदम जैन की रिपोर्ट