जल बचत के प्रति नेहरू युवा केंद्र की पोस्टर प्रतियोगिता सराहनीय एवं प्रेरणीय- शर्मा
करेड़ा (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से आमजन में जल बचत के प्रति जागरूकता सराहनीय एवं प्रेरणीय है। सामाजिक सरोकारों के हर कार्य में केंद्र के स्वयंसेवक अच्छी भूमिका निभाते हैं इनसे हमें सीखना चाहिए। उक्त विचार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-कोशीथल के प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र शर्मा ने विद्यालय परिसर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव अभियान में आयोजित जल बचत पर पोस्टर प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण अवसर पर मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए। नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेविका मंजू भाटी ने कहा कि प्रति माह कई प्रतियोगिताओं का आमजन को जागरूक करने के लिए केंद्र द्वारा आयोजन किया जाता है। इसमें स्वयंसेवक उत्साह के साथ भाग लेकर आमजन को जागरूक करते हैं। प्रतियोगिता के प्रभारी रमेशचंद्र वैष्णव ने बताया कि प्रथम स्थान पर फाईम मंसूरी, द्वितीय स्थान पर महेंद्र गवारिया और तृतीय स्थान पर विक्रम गवारिया रहे। सांत्वना पुरस्कार के रुप में विशाल गवारिया, दिलखुश कुमावत, किशन सालवी आदि को चयनित कर पुरस्कृत किया गया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को प्रधानाचार्य सुभाषचंद शर्मा, प्राध्यापक भेरूलाल बलाई, सत्यनारायण गुर्जर, ममता जीनगर, रमेशचंद्र वैष्णव, कंचन सोनगरा, वासवदत्ता खंडेलवाल, आशा जीनगर, सुमित्रा शर्मा आदि ने मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। सभी प्रतियोगियों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल के समस्त छात्र छात्राओं ने करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।