रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि संगठन का हुआ उद्घाटन
नीमराना (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कस्बे स्थित मार्केट में श्री राम जन्मभूमि निधि संगठन महा अभियान के लिए केंद्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया पूज्य संतों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया इस केंद्रीय कार्यालय से नीमराणा खंड के मंडलों में निधि संग्रह का अभियान चलाया जाएगा क्षेत्र के भौगोलिक परिचय देते हुए महाअभियान समिति के मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं की टोली क्षेत्र के 86 गांव तथा तीन मुख्य कस्बा जैसे नीमराणा, माँढ़न, शिवाजीपुर में संघ जनसंपर्क अभियान चलाएगी उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी मठ मंदिर, शिक्षण संस्थान, औद्योगिक संस्थान एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कार्यक्रम में सक्रिय योगदान का आव्हान किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार चौधरी जी ने समाज के सभी वर्गों से इस महा अभियान में जुड़ने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हम सभी के आराध्य हैं एवं इस राष्ट्र की पहचान है सभी धर्म संप्रदाय जाति के लोगों को इस कार्यक्रम को बड़ा बनाने के महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए एवं कृष्ण कुमार चौधरी ने 211011 रुपए की निधि समर्पण कर महा अभियान की शुरुआत की
इस महाअभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की लगातार बैठकों के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जाएगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नीमराणा खंड संचालक माननीय श्री राजकुमार गुप्ता जी ने बताया कि कार्यक्रम दो चरणों में होगा प्रथम चरण 15 जनवरी से प्रारंभ होगा जो कि 31 जनवरी को समाप्त होगा जिसमें बड़ी धनराशि के लिए लोगों से संपर्क किया जाएगा एवं वितरण चरण 1 फरवरी से 15 फरवरी ओपन के माध्यम से घर-घर धन समर्पण किया जाएगा 15 फरवरी के बाद धन संकलन का हिसाब किताब तथा ऑडिट होगा एवं 27 फरवरी के को अभियान समाप्त हो जाएगा