घायल अवस्था मे मिले नील गाय के बछडे की रेस्क्यू के दौरान हुई मौत
एडवोकेट कमलेश मिश्रा ने 200 फिट सडक के किनारे घायल अवस्था मे पडे एक नील गाय के बछडे को देखा और कंट्रोल रूम , प्रताप नगर थाने के साथ साथ संस्थान के सदस्य अमित काबरा को भी सूचना दी गई
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा, पुर रोड स्थित आवरी माता मन्दिर क्षैत्र मे पाॅसल गाॅव के निकट आज प्रातः घायल अवस्था मे मिले नील गाय के बछडे की रेस्क्यू के दौरान मौत हो गई ।
समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान की संस्थापक सदस्या विजय लक्ष्मी समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः लगभग 7 बजे स्थानीय निवासी एडवोकेट कमलेश मिश्रा ने 200 फिट सडक के किनारे घायल अवस्था मे पडे एक नील गाय के बछडे को देखा और कंट्रोल रूम , प्रताप नगर थाने के साथ साथ संस्थान के सदस्य अमित काबरा को भी सूचना दी गई , सूचना प्राप्त होने के पश्चात संस्थान के सदस्य अमित काबरा ने शीघ्रतापूर्वक उस स्थान पर पहुंचकर वन विभाग के डीएफओ डी पी जागावत को घायल अवस्था मे पडे बछडे की स्थिति के बारे मे फोन पर अवगत कराया जिस पर डीएफओ श्री जागावत ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारी भॅवर सिंह बारेठ, एवं राजैन्द्र सिंह को बछडे के ईलाज मे सहायता के लिए वहाँ भेजा
स्थानीय निवासियों की जागरूकता के साथ साथ वन विभाग के अधिकारियों एवं संस्थान के सदस्यो द्वारा घायल अवस्था मे पडे नील गाय के बछडे को रेस्क्यू करने के प्रयास के दौरान ही नील गाय के बछडे ने दम तोड दिया जिसे निजी पशु एम्बुलेंस चालक शंकर की सहायता से नागौरी गार्डन स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया और पशु चिकित्सक डाक्टर महेश काष्ट से पोस्टमार्टम करवाने के उपरान्त हरणी महादेव नर्सरी भिजवाया गया और नील गाय के बछडे का विभागीय प्रक्रिया के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया|
राजकुमार गोयल