गोविन्दगढ़ के NSS स्वयंसेवको ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली, दिया नो मास्क नो एंट्री का सन्देश
अलवर, राजस्थान
गोविन्दगढ़,।। राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई । स्वयंसेवकों ने गोद ली हुई बस्तियों माली बास तथा लोहार बस्ती में मास्क का वितरण किया गया। प्राचार्य विमलेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दल को रवाना किया तथा स्वयंसेवकों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सन्देश दिया।
स्वयंसेवकों ने गोविंदगढ़ के मुख्य बाजार में मास्क न लगाने वाले दुकानदारों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही बिना मास्क गुज़र रहे राहगीरों को मास्क बाँटकर कोरोना काल में आवश्यक उपाय करके सुरक्षित रहने का सन्देश दिया। इस दौरान जागरूकता दल ने कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार और स्टाफ सहयोगी बलविंदर मीणा के निर्देशन में तहसील कार्यालय, पंचायत कार्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा थाना अधिकारी कार्यालय के बाहर नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर चिपकाए।मयंक शर्मा ने स्वयंसेवकों को 500 मास्क उपलब्ध करवाएं व हेमंत झालानी तथा योगेंद्र मेठी ने जागरूकता हेतु स्टीकर उपलब्ध करा कर कार्यक्रम में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में गुरप्रीत सिंह, फैजल खान, चेतराम, रविकांत, रविता, अनिता, राजेश कुमार, देशराज, मनीष कुमार, विनोद कुमार, पीर मोहम्मद, जाहिर खान, योगेंद्र सैनी आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।