स्व. सूपा की प्रथम पुण्य तिथि पर लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की
बयाना भरतपुर
बयाना,11अक्टूबर। बयाना-बसेडी क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे पूर्व राज्यमंत्री स्व0बृजेन्द्रसिहं सूपा की प्रथम पुण्य तिथि पर रविवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे भी श्रद्धांजलि व फल वितरण एवं वृक्षारोपण व मास्क वितरण आदि कार्यक्रमो के आयोजन हुऐ। जिनमें आमजन व उनके समर्थको सहित विभिन्न राजनैतिक दलो के नेताओ व कार्यकर्ताओ एवं अन्य लोगो ने भी भाग लेते हुऐ श्रद्धांसुमन अर्पित कर उनका भावभीना स्मरण किया।
कस्बे के सूपा मार्केट में आयोजित श्रद्वाजली कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली, वयोवृद्व गांधीवादी रामभरोसी गुप्ता, सेवादल नेता चुन्नी कप्तान, उपमहापौर गिरीश चैधरी, काग्रेंस नेता रमेश पाठक, आदित्यराज शर्मा, महेन्द्र तिवारी, राजीव चैधरी, रमेश सैनी, मनोज शर्मा, भाजपा नेता भानुप्रताप राजावत, धर्मसिहं चैधरी, आनन्द उपाध्याय,जगमोहन खटाना, पूर्व विधायक मोतीलाल खरैरा, रामलाल सागर, पूर्व जिला अध्यक्ष शेरसिहं सूपा, लाखनसिहं,योगेश सिघंल, निर्भय पहलवान,अजयपाल धारापुरिया, उदयभानसिहं,श्रीभानसिहं, महेन्द्र खडईयां, कमलजैन,बनवारी हरजाई, सौरभधाउ, बृजेन्द्र ओसबाल,रमेश धाउ सहित भरतपुर,धौलपुर व करौली जिलो से आऐ लोेगो ने स्व. सूपा के चित्र पर पुष्प् चढाकर भावभीनी श्रद्वाजली अर्पित की। इस अवसर पर मौजूद नेताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ कहा कि राजनीति के क्षेत्र में स्व0बृजेन्द्रसिहं सूपा जैसे बिरले ही लोग मिलते है उन्होने युवक काग्रेंस कार्यकर्ता व सरपंच के रूप में अपना राजनैतिक सफल शुरू कर तीन बार विधायक एक बार जिला प्रमुख व राज्यमंत्री रहकर लोगो की सेवा की।
राजनीति में भी उन्होने अनुशासन ईमानदारी आपसी भाईचारे व सदभावना व एक दूसरे के सम्मान को प्रमुखता देते हुऐ हमेशा सभी जाति समुदाय व धर्माे के लोगो व सभी दलो को साथ लेकर काम किया। वह हमेशा पार्टीबाजी व गुटबाजी से परे रहकर सभी से मेलजोल रखते थे। इस दिन गांव सूपा में भी वहाँ के ग्रामीणों की ओर से श्रद्वांजली व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा कस्बे की इन्द्रा रसोई में इस दिन निशुल्क भोजन वितरण, अस्पताल में निशुल्क फल व मास्क वितरण आदि कार्यक्रम हुऐ। तथा उनके पुत्र दिनेश सूपा ने सभी आगतुको का आभार जताया। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शान्ति की कामना की।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,