रक्षाबंधन के पर्व पर वनखण्डी महादेव मंदिर पर महिलाओं ने झूला झूले, हुआ दीपदान का कार्यक्रम
गोविंदगढ़ अलवर
रक्षाबंधन के पर्व पर सोलहश्रृंगार किए महिलाएं पहुची कार्यक्रम में, मन्दिर में दुल्हन की तरह सजे झूले, राजस्थानी गीतों पर नृत्य करती महिलाएं नजर आई महिलाएं । रक्षाबंधन के अवसर पर लोक संगीत की खूब बयार बही। मंदिर परिसर में आयोजित दीपदान कार्यक्रम का मीनू गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें महिलाओं के द्वारा रक्षाबंधन नाम लिखकर दीपदान किया मौका था गोविंदगढ़ के सैमला रोड स्थित वनखंडी महादेव मंदिर पर रक्षाबंधन के त्योहार का।
मन्दिर महंत श्यामलाल ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं ने रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर झूले, नृत्य ,चमच्च दौड़ आदि प्रतियोगिता की। महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। दो दिन पहले ही महिलाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी सजा ली थी। इस दौरान वनखंड़ी महादेव मंदिर परिसर में सजे झूलों पर महिलाएं और युवतियों ने झूलने का आनन्द लिया।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रभुदयाल गोयल ने किया ओर कार्यक्रम में मीनू गुप्ता, नारायण हरि, पिंटू,श्यामलाल,रजनीश व्यास,महिला मंडल का सहयोग रहा।