आजादी के अमृत महोत्सव पर पालिकाध्यक्ष ने लगाया झाडू
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के जाटव बस्ती स्थित चामड माता मंदिर परिसर में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री जयंती एवं देश की आजादी के स्वर्ण जयंती महोत्सव पर वहां अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने अपने सहयोगीयों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए गंदगी की साफ सफाई की और सभी लोगों से कस्बे को क्लीन बयाना व ग्रीन बयाना बनाने के अभियान में सहयोग करने का आव्हान करते हुए कहा कि अगर सभी नागरिक प्रतिबंधित प्लास्टिक व पॉलिथीन एवं थर्मोकॉल की थैलीयों, डोनो, ग्लास पत्तल आदि उपकरणों का विक्रय व उपयोग नही करने और कचरा सडकों व नालीयों में नही फैलाने का भी संकल्प कर लें तो बयाना को क्लीन बयाना और एक एक पेड लगाने का संकल्प कर ग्रीन बयाना बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी हमारे महापुरूषों व शहीदों के संघर्ष और कुर्बानियों की बदौलत मिली है। जिसे अब हमें बचाए रखने और अब लोकतंत्र की आजादी का भी संकल्प लेने की भी आवश्यकता है। इस अवसर पर कस्बे के कर्मचारी व कई पार्षद एवं गणमान्य नागरिक आदि भी मौजूद रहे।