ग्रामीण युवा स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंवी बने- विश्वेन्द्र सिंह
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) पूर्व केबिनेट मंत्री व डीग कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्रसिंह ने शनिवार को गांव ध्वजा मौरोली में अलग अलग आयोजित स्वागत व सम्मान समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण युवा फैशन व भौतिकता की चकाचौंध और एंड्रॉयड की दुनिया से बचकर स्वरोजगार अपनाकर स्वालंबी बने ताकि उनके बूढे मां बाप का बोझ कम हो सके और युवा परिवार की जिम्मेदारी को निभा सकें।
उन्होंने युवाओं से पशुपालन व कृषि को उन्नत व व्यवसायिक तरीके से अपनाकर अपने परिवार की आय बढाने तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी व स्वरोजगार योजनाओं को अपनाकर उनका लाभ उठाते हुए अपने अपने स्वरोजगार स्थापित करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर आज से गांवों में प्रशासन गांवों की ओर व प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के दौरान जरूरतमंद लोग युवा व ग्रामीण विभिन्न जनकल्याणकारी व स्वरोजगार योजनाओं के लिए भी आवेदन कर लाभ उठा सकते है।विधायक विश्वेन्द्रसिंह इस दिन गांव ध्वजा मौरोली स्थित लोक देवता टोंटा बाबा के प्राचीन मंदिर के मैदान में वहां के नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन व ढोला गायन एवं सम्मान समारोह में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम संयोजक यादराम ठेकेदार ने बताया कि समारोह में उपजिला प्रमुख प्रियंका अजय व बयाना के पंचायत समिती प्रधान मुकेश कोली एवं डीग कुम्हेर के पालिका अध्यक्षों सहित पूर्व प्रधान महेन्द्र तिवारी, रीको संघ के पूर्व अध्यक्ष चौधरी धर्मसिंह, हरेन्द्र चौधरी, सहित कई पंचायत समिती सदस्य व सरपंच आदि भी मौजूद रहे जिनका साफे व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधायक विश्वेन्द्रसिंह का 51 किलो की माला व चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वहां की महिला सरपंच व उनके प्रतिनिधी मेजरसिंह की ओर से भी अलग से आयोजित एक समारोह में भी सभी नेता शामिल हुए। इस समारोह में भी सभी आगंतुक नेताओं का भी स्वागत सम्मान किया गया। इन कार्यक्रमों में दोपहर बाद नदबई उच्चेन क्षेत्र के विधायक जोगेन्द्रसिंह अवाना व उनके पुत्र एवं नवनिर्वाचित प्रधान हिमांशु अवाना ने भी अपने काफिले के साथ शिरकत की। जिनका ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने इस मौके पर बिजली सडक आदि से संबंधित समस्याओं का भी समाधान कराने की मांग की। विधायक अवाना ने उनकी मांगों व समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का भरोसा दिलाया।